संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एक दिन के दौरे पर धमतरी पहुंचे। ये उनका निजी दौरा था। फिर भी पुलिस और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से उन्होंने संक्षिप्त चर्चा की।
(Dhamtari) इस मौके पर गृह मंत्री ने मीडिया से महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की। नक्सलवाद के मामले में उन्होंने कहा कि नक्सल मोर्चे पर फोर्स की थोड़ी कमी है और सीमित फोर्स के साथ ही काम चलाया जा रहा है।
(Dhamtari) आरक्षकों के पे ग्रेड को 18 सौ से 28 सौ करने की जो मांग सोशल मीडिया के जरिये सामने आई थी। उस पर गृह मंत्री ने कोई स्पष्ट स्थिति नही बताई। हालांकि पुलिसिंग की बेहतरी के लिए उन्होंने मीडिया कर माध्यम से सुझाव जरूर मांगे