रायपुर

Chhattisgarh: प्रदेश के एक और मंत्री हुए होम आइसोलेट, विधायकों के पॉजिटिव होते ही लिया फैसला

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश के एक ओर मंत्री होम आइसोलेशन पर है। संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे आइसोलेशन पर है। वह 8 दिनों तक होम आइसोलेट रहेंगे।(Chhattisgarh)  विधायकों को कोरोना होने के बाद मंत्री ने खुद को आइसोलेट किया। (Chhattisgarh) गौरतलब है कि मुख्यमंत्री, नगरीय प्रशासन मंत्री, गृहमंत्री, संसदीय कार्यमंत्री आइसोलेशन पर पहले से हैं।

JEE-NEET 2020: परीक्षा में परीक्षार्थियों को नि:शुल्क बस सुविधा देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद: जिशान हाशमी

गौरतलब है कि बीते रविवार को 1346 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 30092 हो गई है। (Corona Update)इनमें से 16303 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 16520 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 269 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।

India china border clash: नहीं सुधरेगा चीन, सीमा पर घुसपैठ की कोशिश, फिर बढ़ा पेगोंगे झील पर तनाव!

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button