सेक्सुअल फेवर नहीं करने पर HOD ने दी बर्बाद करने की धमकी, छात्रा ने लगाई आग

ओडिशा। ओडिशा के बालेश्वर जिले के फकीर मोहन कॉलेज में शनिवार को एक बीएड सेकंड ईयर की छात्रा ने कॉलेज कैंपस में खुद पर केरोसीन डालकर आग लगा ली। घटना दोपहर करीब 1 बजे हुई। छात्रा की हालत गंभीर है और उसे भुवनेश्वर रेफर किया गया है। एक छात्र, जो उसे बचाने आया, वह भी झुलस गया है।
यह पूरी घटना कॉलेज के CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। वीडियो में दिखा कि छात्रा ने खुद पर केरोसीन छिड़ककर आग लगाई और दौड़ने लगी। पीछे लोग दौड़ते हुए आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे।
छात्रा ने कॉलेज के बीएड विभाग के एचओडी समीर कुमार साहू पर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। अन्य छात्राओं ने भी पहले साहू की शिकायत की थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। बताया गया कि प्रिंसिपल दिलीप कुमार घोष को 30 जून को शिकायत दी गई थी, जिसके बाद एक इंटरनल कमेटी बनाई गई, लेकिन कोई तत्काल कार्रवाई नहीं की गई।
एचओडी अरेस्ट, प्रिंसिपल सस्पेंड
प्रिंसिपल ने बताया कि छात्रा शनिवार को उनसे मिलने आई थी और कह रही थी कि अब इंतजार नहीं कर सकती। 20 मिनट बातचीत के बाद वह चली गई और कुछ देर में घटना की सूचना मिली। घटना के बाद पुलिस ने एचओडी समीर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। ओडिशा सरकार ने कॉलेज प्रशासन की लापरवाही मानते हुए प्रिंसिपल घोष को तत्काल सस्पेंड कर दिया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे बिना अनुमति शहर नहीं छोड़ सकते।