
संदेश गुप्ता@धमतरी. जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत आमदी गांव में रेत से भरे हाईवा ने आंगनबाड़ी पढ़ने जा रहा 4 वर्षीय मासूम छात्र लिकेश कुमार साहू को कुचल दिया. मौके पर ही मासूम ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मौके पर ही चक्का जाम कर प्रदर्शन किया.
इधर घटना की सूचना पर मौके पर अर्जुनी थाना पुलिस पहुंच मामले को सुलझाने की प्रयास कर रही है.