छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री का ऐतिहासिक फ़ैसला, 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी पर लगी मुहर, फैसले पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने जताया आभार….किसानों को दी बधाई

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि, प्रदेश सरकार 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदेगी। सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ के अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमने निर्णय लिया है कि अब सरकार किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान ख़रीदेगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। इस फैसले पर प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभर जताया है, व किसानों को बधाई दी है।

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि  समर्थन मूल्य पर धान खरीदी सहित किसान हितैषी योजनाओं से प्रदेश में खेती-किसानी में नये उत्साह का संचार हुआ है। खेतों से दूर हो रहे किसान खेतों की ओर लौटे हैं और खेती का रकबा भी बढ़ा है। अब किसानों के हित में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज एक और ऐतिहासिक फैसला लेते हुए निर्धारित लिमिट को बढ़ाकर समितियों के जरिए अब 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी करने का फ़ैसला लिया है..इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आभार व सभी किसानों को बधाई।

Related Articles

Back to top button