CM साय की उपस्थिति में ऐतिहासिक समझौता, प्रशासनिक सुधार को मिलेगी गति

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शासन को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए नई पहल की है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में सरकार ने सेंटर फॉर इफेक्टिव गवर्नेंस ऑफ इंडियन स्टेट्स (CEGIS) और ट्रांसफॉर्मिंग रूरल इंडिया (TRI) के साथ समझौता (MoU) किया। इससे योजनाओं की निगरानी और प्रशासनिक सुधारों में तेजी आएगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा,

“यह साझेदारी छत्तीसगढ़ को बेहतर प्रशासन, पारदर्शी शासन और प्रभावी नीति निर्माण की दिशा में आगे ले जाएगी। इससे जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी बाधा के मिलेगा।”

एमओयू के दौरान वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, और CEGIS-TRI के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसका ये होगा फायदा

Exit mobile version