ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

विगत 25 वर्षों में दुर्ग जिले के कृषि क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धियाँ

रायपुर। दुर्ग जिले के कृषि विभाग ने पिछले 25 वर्षों में कृषि विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। वर्ष 2025 में खरीफ और रबी दोनों फसलों के क्षेत्रफल और उत्पादन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई।

खरीफ फसल का क्षेत्र 1,46,276 हेक्टेयर तक पहुँचा, जो 4 प्रतिशत अधिक है, वहीं रबी क्षेत्र 53,660 हेक्टेयर रहा, जिसमें 8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। उत्पादन में भी जिले ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया है। खरीफ उत्पादन 7.20 लाख मीट्रिक टन रहा, जो 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जबकि रबी का उत्पादन 84 हजार मीट्रिक टन तक पहुँचा, जो 43 प्रतिशत अधिक है।

उत्पादकता में भी उल्लेखनीय सुधार हुआ है; खरीफ की उत्पादकता 4,922 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर और रबी की 1,565 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर रही, जो क्रमशः 48 और 34 प्रतिशत ज्यादा है। फसल सघनता भी बढ़कर 133 प्रतिशत तक पहुँची है।

उच्च गुणवत्ता वाले कृषि आदानों की उपलब्धता सुनिश्चित करना विभाग की प्राथमिकता रही है। वर्ष 2025 में 50,762 क्विंटल बीज वितरित किया गया, जो 58 प्रतिशत अधिक है।

उर्वरकों का वितरण 89,632 मीट्रिक टन तक पहुँचा, जिसमें 45 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई। बीज उत्पादन में भी जिले ने प्रगति की है। खरीफ में 76,764 क्विंटल और रबी में 9,026 क्विंटल बीज का उत्पादन कर किसानों को स्थानीय स्तर पर बेहतर बीज उपलब्ध कराया गया।

विभागीय योजनाओं का लाभ भी बड़ी संख्या में किसानों तक पहुँचा। वर्ष 2025 में 1,06,659 किसानों को विभिन्न योजनाओं से लाभ मिला, जो पिछले 25 वर्षों की तुलना में दस गुना अधिक है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से 80,230 किसानों को 340.24 करोड़ रुपये तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2,85,995 किसानों को 482.18 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। कृषक उन्नति योजना से भी 2,12,430 किसानों को 998.48 करोड़ रुपये की सहायता मिली।

Related Articles

Back to top button