छत्तीसगढ़
NCRB: छत्तीसगढ़ में 3.3 प्रतिशत हत्याएं, 8.3% दुष्कर्म, क्राइम के मामले में बिहार से आगे निकला छत्तीसगढ़, रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

रायपुर। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) ने बुधवार को साल 2020 के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना साल के पहले साल 2020 में 2019 के मुकाबले 28 प्रतिशत ज्यादा आपराधिक केस दर्ज किए गए। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यह क्राइम के मामले में बिहार से आगे निकल चुका है। (NCRB) प्रदेश में हत्या, डकैती और दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ी है।
एनसीआरबी (NCRB) 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले 3.3 फीसदी है. जबकि बिहार में 2.6 फीसदी है. दुष्कर्म की घटनाएं प्रति एक लाख की आबादी में 8.3 फीसदी है. जबकि बिहार में 1.4, गुजरात मे 1.5, मध्यप्रदेश में 5.8, फीसदी थी. छत्तीसगढ़ में 2019 में दुष्कर्म के 1036 मामले दर्ज किए गए, जबकि 2020 में 1210 मामले दर्ज हुए. इन 2 सालो में बिहार में 730 और 806 मामले दर्ज हुए.