छत्तीसगढ़बालोद

हाईवा और बाइक भिड़े: दो युवकों की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

मीनू साहू@बालोद। जिले के बालोद धमतरी मार्ग में ग्राम करकाभाट के समीप हाईवा वाहन ने मोटरसायकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दो युवको ने मौके पर ही दम तोड़ा दिया, बताया जा रहा है हाईवा क्रमांक CG07- BH- 4547 बालोद से धमतरी की ओर जा रही थी और मोटरसाइकिल क्रमांक CG 07-LJ-1030 धमतरी से बालोद की तरफ आ रही थी।

घटना के बाद बालोद पुलिस ने हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनो मृतक ग्राम जमरूवा वा नारागांव के बताए जा रहे है। वही मामले पर पुलिस दोनो ही मृतकों के शव को बालोद शवघर में रखकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button