देश - विदेश
भारत में BA.4 Omicron सब-वेरिएंट का दूसरा केस मिला, तमिलनाडु के एक व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टी

चेन्नई। तमिलनाडु के चेंगलपेट जिले के नवलूर गांव में ओमिक्रॉन के बीए.4 उप-संस्करण का एक मामला सामने आया है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री मा सुबामण्यन ने इसकी जानकारी दी।
बता दे कि नए ओमीक्रोन बीए.4 सबवेरिएंट का पहला मामला तेलंगाना, हैदराबाद से सामने आया था। कथित तौर पर, नमूना एक अफ्रीकी नागरिक में मिला। जो हैदराबाद हवाई अड्डे पर भारत आया था। व्यक्ति से सैंपल की सीक्वेंसिंग करने पर पता चला कि उसके पास BA.4 ओमीक्रोन वेरिएंट था।
भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) सोमवार 23 मई को मामले पर बुलेटिन जारी करेगा।
BA.4 संस्करण पहली बार 10 जनवरी, 2022 को दक्षिण अफ्रीका में खोजा गया था। तब से, यह सभी दक्षिण अफ्रीकी प्रांतों में पाया गया है।