देश - विदेश

इसराइली सेना ने दिया अल्टीमेटम, उत्तरी ग़ज़ा खाली करने के लिए लोगों को दिया छह घंटे का समय

नई दिल्ली। उत्तरी ग़ज़ा में रह रहे आम लोगों को इसराइली सेना ने शाम चार बजे तक इलाका खाली करने को कहा है. एक प्रवक्ता के अनुसार उत्तरी ग़ज़ा में रह रहे लोगों को दक्षिण की ओर बढ़ने के लिए दो रास्तों से निकलने की इजाज़त दी गई है.

इसराइल डिफ़ेंस फ़ोर्स (आईडीएफ़) के प्रवक्ता अविचे आद्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि स्थानीय समयानुसार सुबह 10 से शाम चार बजे के बीच बिना किसी नुकसान के दो रास्तों से बाहर जा सकते हैं.

इसराइली सेना के ज़मीनी हमले शुरू होने के बाद ग़ज़ा में रहने वाले लोगों को दक्षिण की ओर जाने के लिए कहा गया है.

इस बीच यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख जोसेफ़ बॉरेल ने कहा है कि उत्तरी ग़ज़ा को खाली कराने का इसराइली सेना का आदेश लागू करना “असंभव” है.

इसराइल की ओर से ज़मीनी हमलों के एलान के बाद शुक्रवार से ही हज़ारों लोगों ने ग़ज़ा के दक्षिणी इलाकों की ओर बढ़ना शुरू कर दिया था.

बॉरेल ने कहा, “कल्पना कीजिए कि आप ग़ज़ा जैसी स्थिति में 24 घंटे के अंदर 10 लाख से अधिक लोगों को एक से दूसरी जगह ले जा रहे हैं. ये सिर्फ़ मानवीय संकट ही पैदा करेगा.”

Related Articles

Back to top button