छत्तीसगढ़सरगुजा-अंबिकापुर
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आया युवक, गंभीर रूप से घायल, जानिए हादसे की वजह

अंबिकापुर। जिले में ट्रांसफार्मर पर चढ़ा युवक हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया..जिसे इलाज के लिए अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम गेरसा का है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक युवक का नाम रघुवीर खलखो को बताया जा रहा है. जो कि मानसिक रूप से कमजोर है. इससे पहले भी वह ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ चुका हैं..लेकिन बाल-बाल बच गया. हालांकि इस बार युवक बिजली सुधारने ट्रांसफार्मर पर चढ़ा था और चप्पल सुधारते समय वह नीचे गिर जाता है. जिससे वह सीधे करंट की चपेट में आकर जमीन पर गिर पड़ता हैं…बहरहाल गंभीर रूप से घायल युवक का इलाज जारी है.