तेज रफ्तार का कहर, ट्रक ने बुजुर्ग को लिया चपेट में, गुस्साएं ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

बलौदाबाजार। कसडोल थाना क्षेत्र के ग्राम छांछी में एक ट्रक ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया, इस हादसे में बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव को रखकर सड़क जाम कर दिया है. घटना की सूचना पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है.
जानकारी के मुताबिक छांछी मे सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने चपेट में लिया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया है. घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीण तत्काल पांच लाख रुपये मुआवजा राशि की मांग पर कर रहे हैं। चक्काजाम से ट्रकों की लम्बी लाइन लग चुकी है।