तेज रफ्तार कार दुकान में घुसी; एक की मौत, 4 घायल

राजिम। राजधानी रायपुर से लगे राजिम इलाके में गुरुवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल किनारे कपड़ा दुकान में घुस गई। हादसे में हंसराज कंसारी (40) की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। घायलो की शिनाख्त शिवम ठाकुर , नवाब खोखर, मेहबूब खोखर और मोहम्मद शकील के रुप में हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया और कार में तोड़फोड़ कर दी। भीड़ का गुस्सा इस कदर था, कि एक घंटे तक एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर जब भीड को खदेडा, उसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई। हादसे के बाद चालक संतोष साहू ने घटनास्थल से भागकर थाना पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
स्थानीय रहवासियों के अनुसार पुल के पास स्थित गौशाला चौक को संवेदनशील माना जाता है। यह चौक रायपुर-देवभोग नेशनल हाईवे 130 से जुड़ा हुआ है, जहां पहले भी कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। हादसे की खबर मिलते ही एसडीएम रवि सिंह, तहसीलदार सृजन सोनकर, पुलिस अधिकारी और नगर पालिका के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रित किया।