ChhattisgarhStateNews

तेज रफ्तार कार खंभे से टकराई, युवक-युवती की मौत

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में सोमवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार दाे लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तेज रफ्तार कार के सड़क किनारे लगे पोल से टकराने के कारण हुआ। हादसा सुबह लगभग 4 बजे अवंतीबाई चौक से कुरुद जाने वाली सड़क पर हुआ।

मृतकों की पहचान नंदिनी रोड छावनी निवासी आलोक साहू (28) और भिलाई नगर निवासी युवती के रूप में हुई है। दोनों नर्सिंग स्टूडेंट थे। पुलिस के अनुसार, दोनों पार्टी से लौट रहे थे और कार की गति बहुत अधिक थी। मोड़ पर संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

कैसे हुआ हादसा

स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ। आलोक साहू कार चला रहा था और युवती उसके साथ बैठी थी। दोनों कुरुद से मॉल रोड की ओर जा रहे थे। जैसे ही उन्होंने अवंतीबाई चौक से मुड़ने की कोशिश की, तेज रफ्तार के कारण कार सड़क के पोल से टकरा गई। हादसे की जानकारी मिलते ही प्रत्यक्षदर्शियों ने डायल 112 को फोन किया। इसके बाद स्मृति नगर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को 108 एम्बुलेंस से लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला भेजा। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button