High Court’s big decision: पुलिस हिरासत में क़ैदी की मौत, हाईकोर्ट ने एसएसपी को हटाने के दिए निर्देश

हलदवानी। (High Court’s big decision) उत्तराखंड के हलद्वानी में पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर उत्तराखंड हाईकोर्ट ने फैसला लेते हुए सीबीआई जांच के आदेश दिये हैं, इस पूरे मामले में शामिल पुलिसकर्मी और बंदी रक्षकों का दूसरे जिले में तबादला करने के भी आदेश दिए हैं. हाईकोर्ट के जस्टिस रवींद्र मैठाणी की सिंगल बेंच ने हिरासत में हुई मौत को बेहद गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच CBI से कराने के आदेश दिए हैं.
(High Court’s big decision) इसके साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने पर नैनीताल एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी, हलद्वानी के तत्कालीन एसपी प्रमोद साह और हलद्वानी जेल के आरोपित 4 बंदी रक्षकों के तबादले करने का भी आदेश दिया है. (High Court’s big decision) उत्तराखंड में ये पहली बार हुआ है जब हाईकोर्ट ने SSP को हटाने के आदेश दिए हैं. SSP को इस पूरे मामले में लापरवाही बरतने और केस दर्ज नहीं करने पर हाईकोर्ट ने हटाने के आदेश दिए हैं.