Chhattisgarh

कछुओं की मौत पर हाईकोर्ट सख्त, कलेक्टर-मंदिर कमेटी से मांगा शपथ पत्र

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी रतनपुर स्थित महामाया मंदिर के कुंड में 30 कछुओं की मौत पर हाईकोर्ट ने सख्ती दिखाई है। इसके बाद वन विभाग ने जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि मंदिर ट्रस्ट ने कुंड की सफाई कराई थी और जाल डालकर मछलियों को निकाला, जिसके दौरान कछुओं की मौत हुई।

हाईकोर्ट ने मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कलेक्टर और मंदिर ट्रस्ट से शपथपत्र के साथ जवाब देने को कहा। इसके बाद गुरुवार को वन विभाग का उड़नदस्ता दल मंदिर पहुंचा और वहां के तीन सुरक्षाकर्मियों और दो सफाईकर्मियों से पूछताछ की। हालांकि, विभाग ने उनके बयान के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन कहा जा रहा है कि उन्होंने मंदिर ट्रस्ट के कहने पर कुंड में जाल डालकर मछलियां निकाली थी।

इस घटना के बाद वन विभाग ने सीसीटीवी वीडियो की जांच की, जिसमें कुंड से मछलियां निकालते हुए युवक दिखाई दे रहे हैं। आरोप है कि बोरे में कछुओं को भी छिपाकर रखा गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कछुओं की मौत की वजह दम घुटना बताई गई है। माना जा रहा है कि जाल की पतली जाली में फंसने से कछुए बाहर नहीं निकल सके और दम घुटने से उनकी मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button