देश - विदेश
CM तीरथ के ऐलान को हाईकोर्ट ने बताया गलत, अब हरिद्वार कुंभ के लिए कोरोना टेस्ट जरूरी

नई दिल्ली। (CM) उत्तराखंड हाईकोर्ट ने हरिद्वार कुंभ में आने वाले सभी लोगों के लिए आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा. हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Chief Minister Tirath Singh Rawat)के उस फैसले की निंदा की है. जिसमें उन्होंने बिना टेस्ट के ही कुंभ में आने की इजाजत दी थी.
(CM) कुंभ मेले को लेकर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्स को सख्ती से पूरा किया जाए.
(CM) साथ ही हाईकोर्ट ने कहा है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, अगर वह अपना सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है. लेकिन बाकी सभी लोगों को कोरोना टेस्ट कराना होगा और रिपोर्ट नेगेटिव होना जरूरी है.