बिज़नेस (Business)

हीरो का बंपर धमाका! महज 32 दिन में बेच डाली 14 लाख गाड़ियां, इस मॉडल की भारी डिमांड

Hero MotoCorp ने इससे पहले साल 2019 के त्योहारी सीजन के मौके पर सबसे ज्यादा 12.7 लाख यूनिट्स दोपहिया वाहनों की बिक्री की थी. इस बार कंपनी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

 ये मौका नए वाहन खरीदारों के लिए भी काफी मुफीद माना जाता है. वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी इस मौके पर भरपूर लाभ उठाने की पूरी कोशिश करती है. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के लिए इस बार का फेस्टिव सीजन बेहद ही शानदार रहा. 

कंपनी ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि, महज 32 दिनों के फेस्टीव सीजन के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में 14 लाख से ज्यादा मोटरसाइकिल और स्कूटरों की बिक्री की है. ये अब तक की हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से बेचे जाने वाले सबसे बड़ा सेल्स का आंकड़ा है. आज तक कंपनी ने किसी भी त्योहारी सीजन में इतने वाहनों की बिक्री दर्ज नहीं की थी. 

32 दिनों का ये त्योहारी मौसम नवरात्र से लेकर भाई दूज तक चलता है. शहर से लेकर गांव तक हीरो मोटोकॉर्प ने ताबड़तोड़ गाड़ियों की बिक्री की है. पिछले साल के फेस्टीव सीजन की तुलना में कंपनी ने 19% की ग्रोथ दर्ज की है. जबरदस्त डिमांड के चलते हीरोमोटोकॉर्प ने इस बार अपने ही सर्वाधिक बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो कि साल 2019 में 12.7 लाख दोपहिया वाहनों की बिक्री का था. 

Related Articles

Back to top button