देश - विदेश

West Bengal: 27 मार्च को चुनाव, आज TMC के दफ्तर में धमाका, 3 लोग गंभीर रूप से घायल, पार्टी ने इन पर लगाया आरोप

कोलकाता। पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 5 जिलों के 30 विधानसभा सीटों पर कल चुनाव है. इससे पहले बांकुरा के जायपुर टीएमसी दफ्तर से बड़ी खबर सामने आ रही है. TMC दफ्तर में बम धमाका हुआ है. (West Bengal) लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन पर टीएमसी ने आरोप लगाया है.

वहीं बीजेपी (BJP) का कहना है कि टीएमसी दफ्तर के अंदर बन बनाया जा रहा था. इसी दौरान ये घटना हुई है. हादसे में अंदर मौजूद 3 लोग घायल हो गये हैं. (West Bengal) जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि हिंसा की घटना सुनकर दुख हुआ. बंगाल पुलिस और स्थानीय प्रशासन से मामले में कानून के मुताबिक कदम उठाने को कहा है.

टीएमसी और आईएसएफ के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

बम धमाके की घटना के बाद टीएमसी और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में चार आईएसएफ कार्यकर्ता भी घायल हो गए. चारों को बिशुनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्रीय बलों ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, धमाका ज्यादा शक्तिशाली नहीं था. यह क्रूड बम का धमाका था.

Related Articles

Back to top button