BREAKING: बिलासपुर में थानेदारों का तबादला, विवादित टीआई को फिर से जिम्मेदारी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एसएसपी रजनेश सिंह ने कई थानों में थानेदारों का तबादला किया है। इस लिस्ट में विवादों में रहे टीआई तोप सिंह नवरंग को फिर से जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें अब कोटा थाना प्रभारी बनाया गया है।
पहले वे सरकंडा थाना में तैनात थे, जहां उन पर नायब तहसीलदार और उनके भाई के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा था। यह घटना नवंबर 2024 की है, जिसका वीडियो और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना के बाद उन्हें लाइन अटैच किया गया था और विभागीय जांच के आदेश दिए गए थे। कुछ समय बाद उन्हें जांजगीर-चांपा भेजा गया था, लेकिन अब फिर से बिलासपुर बुलाकर कोटा थाना की जिम्मेदारी दी गई है।
इसी तरह, पुलिस लाइन में पदस्थ प्रदीप आर्य को सकरी थाना का प्रभारी बनाया गया है। पहले उनका ट्रांसफर बस्तर किया गया था, लेकिन उन्होंने इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट से स्थगन आदेश मिलने के बाद उन्हें बिलासपुर में ही रखा गया। इसके अलावा ACCU प्रभारी टीआई विजय चौधरी को हटाकर उन्हें लाइन अटैच किया गया है। उनकी जगह टीआई रविकांत तिवारी को ACCU की जिम्मेदारी दी गई है। एसएसपी ने यह कार्रवाई ACCU की कार्यशैली से नाराज होकर की है।