छत्तीसगढ़मुंगेली

व्यापार मेला के तीसरे दिन मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतिभागियों ने लोगों को कला से कराया परिचित 

गुड्डू यादव@मुंगेली। व्यापार मेला के तीसरे दिन दोपहर में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया  गया । जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी मेहंदी कला का परिचय दिया। कम समय में आकर्षक मेहंदी कला के माध्यम से प्रतिभागियों ने अपनी कला से लोगों को परिचित कराया । 

मेहंदी प्रतियोगिता में 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक पारस जैन, कुमारी निधि शर्मा व श्री सन्नी शुक्ला रहे । मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रात्रि कालीन कार्यक्रम के अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा । इसके पूर्व कल रात्रि में जूनियर वर्ग के पंजाबी थीम पर संपन्न हुए नित्य प्रतियोगिता में बच्चों ने बहुत ही आकर्षक व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया । इस प्रतियोगिता में न्यू जनरेशन पब्लिक स्कूल लोरमी ने प्रथम, माईण्ड साईन इंटरनेशनल स्कूल मुंगेली ने द्वितीय एवं कस्तूरबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंगेली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेता टीम को अतिथियों व निर्णायकों के हाथों से सम्मान की राशि और स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । इस प्रतियोगिता के निर्णायक  मोनिका सचिन उप्पल,  रश्मि मारुत सिंह एवं संप्रित कौर रहीं । आज तीसरे दिन रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में सीनियर वर्ग के विद्यालयीन बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा । तीसरे दिन के कार्यक्रम के लिए स्टार्स ऑफ टुमारो की पूरी टीम लगी हुई है । आज रात्रि कालीन कार्यक्रम में लोगों की भारी संख्या में पहुंचने की संभावना है ।  

Related Articles

Back to top button