Hemp smuggling: गांजा तस्करों के हौसले बुलंद, पुलिस ने किया खुलासा, हत्थे चढ़े 2 आरोपी
12 किलो 200 ग्राम गांजा जप्त

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Hemp smuggling) जिले के अर्जुनी पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनो आरोपियों की पहचान सबाज खान और शिशिर मिश्रा जगदलपुर और दुर्ग निवासी के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास 3 पैकेट जप्त किया है। जिनमें 12 किलो 200 ग्राम के गांजा पुलिस ने बरामद किया है। जिनकी कीमत 1.22 लाख के करीब आंकी गई है। फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Economy: अर्थव्यवस्था पर बड़ी खबर, रेटिंग एजेंसी फिच ने बढ़ाई सरकार की चिंता
मुखबिर से मिली थी सूचना
(Hemp smuggling)दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्याम तराई नाका के पास जगदलपुर से आ रही एक बस में 2 लोग गांजा बेचने के लिए धमतरी आ रहे थे।
(Hemp smuggling) जिसके बाद पुलिस ने नाका पर बस को रोक कर दोनों यूवक की तलाशी ली। जिसके बाद दोनों आरोपियों के पास से गांजा बरामद किया है।
Bemetara: एक-एक कर 4 कौओं की मौत, शहर में बना चर्चा का विषय…पढ़िए पूरी खबर
जेल भेजे गए दोनों आरोपी
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपीयो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज आगे की कार्यवाही में जुट गई है ..