छत्तीसगढ़रायगढ़

एक लापरवाही पड़ी जान पर भारी…

नितिन@रायगढ़. चक्र पथ में लापरवाह ड्राइवर की करतूत उसकी जान पर बन आई है।

बताया जा रहा है कि दो दिनों से जारी बारिश की वजह से केलो नदी पूरे उफान पर है। नदी का पानी बीती शाम से ही मरीन डाइव चक्रपथ को डूबा रखा है।

नदी में पानी का तेज बहाव देखते हुए प्रशासन ने दोनो तरफ बेरीकेट लगा दिए है। आज सुबह करीब 11 बजे एक लापरवाह बोलेरो चालक ने बेरीकेट को ध्यान दिए बिना ही अपनी वाहन को चक्र पथ मरीन डाइव रोड में उतार दिया। जिससे नदी के पानी में वाहन सहित चालक डूबने लगा। घटना को देखने के लिए चक्रपथ के दोनों तरफ स्थित पुल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच किसी ने मौके पर तैनात पुलिस कर्मियों को सूचना दी। इसके बाद सीएसपी दीपक मिश्रा और एसडीएम गगन शर्मा मौके पर आ पहुंचे। पुलिस की सहायता से किसी तरह ड्राइवर की जान बचाई गई। उसे घटना स्थल से बाहर निकाला गया।

लोगों ने की बचाने की अपील

घटना के संबंध में सीएसपी मिश्रा ने बताया कि सोनू राठिया नाम के ड्राइवर ने चक्रपथ में तैनात पुलिस बल को चकमा देकर गाड़ी उतार दी थी। फिर जब गाड़ी सहित वो नदी में डूबने लगा तो लोगों ने उसे बचाने की अपील की। इसके बाद पुलिस ने अथक प्रयास कर किसी तरह लापरवाह ड्राइवर को बाहर निकाला। गाड़ी अभी भी नदी में फंसी हुई है। जिसे निकालने के लिए होम गार्ड जवान बुलाए गए हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है जांच में शराब पीकर गाड़ी चलाना पाया गया तो ड्राइवर के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button