Raipur एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश, 2 पायलटों की मौत, सीएम ने जताया शोक, देखिए वीडियो

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। रायपुर एयरपोर्ट छत्तीसगढ़ सरकार का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है, इसमें 2 पायलट सवार थे। जिनका निधन हो गया है. माना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने हादसे की पुष्टि की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अभी फ्लाइटों के आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है।
जानकारी के मुताबिक ई पी श्रीवास्तव और कैप्टन पांडा हेलिकॉप्टर में सवार थे. प्रैक्टिस के दौरान वापस लैंड कर रहे थे, उस दौरान आग लगने के कारण क्रैश हुआ। क्रैश लैंडिंग क्यों हुई, इसका क्या कारण रहा, ये अभी तक स्पष्ट नहीं है. क्रैश के बाद एयरपोर्ट पर अफरातफरी मच गई. बताया जा रहा है कि क्रैश में एक पायलट की मौत हो गई थी जबकि दूसरे ने अस्पताल के जाते समय दम तोड़ दिया. दोनों की मौत की पुष्टि अस्पताल प्रशासन ने कर दी है। दोनों को आईसीयू से बाहर निकालकर डेड बॉडी का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक
रायपुर में एयरपोर्ट पर स्टेट हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की दुखद सूचना मिली. इस दुखद हादसे में हमारे दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव का दुखद निधन हो गया है। इस दुःख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवारजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। ॐ शांति: