देश - विदेश

Helicopter Crash: भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 254 आर्मी स्क्वाड्रन रणजीत सागर डैम में गिरा, झील में सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। (Helicopter Crash) जम्मू-कश्मीर के कठुआ में रणजीत सागर डैम में भारतीय वायुसेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. घटना के बाद से रेस्क्यू जारी है. बचाव के लिए टीम झील पर पहुंच गई है.

Corona Blast: स्कूल खुलते ही कोरोना की दस्तक, 24 बच्चे निकले संक्रमित, 10 सातवीं क्लास के, बाकी बच्चे प्राथमिक शाला के…पंचायत की बैठक के बाद स्कूल बंद

जानकारी के मुताबिक, (Helicopter Crash) जम्मू सुबह करीब 10.20 बजे हेलिकॉप्टर 254 आर्मी स्क्वाड्रन ने मामुन कैंट से उड़ान भरी थी. हैलिकॉप्टर डैम इलाके में कम ऊंचाई पर राउंड ले रहा था. फिर क्रैश होकर डैम में गिर गया. हादसे की सूचना पर NDRF टीम की तैनाती कर दी है. (Helicopter Crash) जम्मू साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जिले के एसएसपी आरसी कोतवाल के मुताबिक, डाइवर्स की ओर से अब झील में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हेलिकॉप्टर में कितने लोग थे, पूरी तरह क्या नुकसान हुआ है. अभी इसकी जानकारी नहीं है.

CBSE Board 10th Result 2021: सीबीएसई 10 वीं का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

बता दें कि इसी साल की शुरुआत में भी जम्मू में एक सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. तब उस हेलिकॉप्टर में दो पायलट सवार थे, जिसमें से एक की मौत हो गई थी

Related Articles

Back to top button