ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का कहर: बलरामपुर में सकेतवा बांध में दरारें, 25 घर खाली कराए गए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता लगातार बनी हुई है। रायपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में रातभर बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य के 17 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बलरामपुर, सरगुजा और सूरजपुर शामिल हैं। अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके बाद मानसून कमजोर पड़ सकता है।

बलरामपुर जिले में लगातार बारिश के कारण सकेतवा बांध के किनारों में दरारें आ गई हैं और कई जगह मिट्टी धंसने की खबर है। बांध के टूटने का खतरा बना हुआ है जिससे आसपास के चार गांव जमुआटांड, खड़ियामार, बुद्धडीह और डूमरखोरका के करीब 2000 लोग प्रभावित हो सकते हैं। एहतियात के तौर पर बुद्धडीह गांव के 25 से अधिक घर खाली कराए गए हैं। पुलिस और SDRF टीम ने रातभर पानी निकालने के लिए आउटलेट तैयार किया, लेकिन खतरा अब भी बना हुआ है।

प्रदेश में अब तक 603 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। बलरामपुर में सर्वाधिक 935.4 मिमी और बेमेतरा में सबसे कम 300 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। जुलाई महीने में 433.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जो पिछले दस वर्षों में दूसरी सबसे ज्यादा है।

मौसम विभाग ने बिजली गिरने की भी चेतावनी दी है। वैज्ञानिकों के अनुसार, बादलों में ऊर्जा के टकराव से पैदा हुई बिजली धरती पर गिरती है और यदि कोई व्यक्ति उसकी चपेट में आता है तो गंभीर हादसे हो सकते हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button