StateNewsदेश - विदेश

तेज बारिश का कहर: दिल्ली में फ्लाइट डायवर्ट, गुरुग्राम में बाढ़ जैसे हालात; MP-हरियाणा में 6 बच्चों की मौत

दिल्ली। देशभर में मानसून की बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बुधवार को दिल्ली-NCR में तेज बारिश के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया। खराब मौसम के कारण 6 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया, जिनमें से 4 जयपुर और 2 लखनऊ भेजी गईं। कई उड़ानों के रूट में बदलाव हुआ और कुछ में देरी भी दर्ज की गई।

गुरुग्राम की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। कई जगह पानी गाड़ियों की खिड़की तक पहुंच गया। ट्रैफिक जाम से लोग घंटों फंसे रहे। दिल्ली की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे यातायात ठप हो गया।

एमपी में तीन बच्चों की मौत

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में नदी में बहने से 3 बच्चों की मौत हो गई। इसी तरह, हरियाणा के कैथल में तालाब में नहाते समय 3 बच्चों की डूबकर मौत हो गई। नागपुर में तेज बारिश से 71 गांव जिला मुख्यालय से कट गए और दो लोगों की मौत हुई।

रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में लैंडस्लाइड हुआ, जबकि पश्चिम बंगाल के कोलकाता में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। राजस्थान, यूपी, बिहार, हिमाचल सहित कई राज्यों में भारी बारिश और येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में बाढ़, बिजली गिरने और लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है। देशभर में मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक अलर्ट के साथ सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Related Articles

Back to top button