अगले 48 घंटे तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में गिरेगी आकाशीय बिजली

रायपुर. मौसम विज्ञान केन्द्र लालपुर रायपुर के मौसम वैज्ञनिक ने आगामी 48 घंटों के लिए प्रदेश के विभिन्न संभागों में वर्षा संबंधी चेतावनी जारी की है। प्रदेश के सरगुजा तथा बिलासपुर संभाग के एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अतिभारी वर्षा तथा वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की है। इसी तरह से रायपुर और दुर्ग संभागों में एक दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा एवं वज्रपात होने की संभावना व्यक्त की गई है।
जांजगीर में सबसे अधिक बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक जांजगीर-चांपा जिले में सबसे अधिक पानी बरसा है। चांपा में 170 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है। वहीं वहीं सारागांव में 155.7 मिमी पानी बरसा है। जांजगीर में 119.4 मिमी पानी रिकॉर्ड हुआ है। वहीं नवागढ़ में 118.6 मिमी, बम्हनीडीह में 96.7 मिमी, बलोदा में 86.2 मिमी, मालखरोदा में 81.2 मिमी, जैजैपुर में 80.6 मिमी और अकलतरा में 70.3 मिमी बरसात दर्ज हुई है। बिलासपुर जिले के तखतपुर में 114.4 मिमी, मस्तुरी में 105 मिमी और कोटा में 87.8 मिमी पानी बरसा है। रायगढ़ के सारंगढ़ में 85.6 मिमी और बीजापुर के भोपालपट्टनम में 76.2 मिमी की बरसात दर्ज की गई है। कोरिया जिले के केल्हारी में भी 70.5 मिमी बरसात दर्ज है।