छत्तीसगढ़ में 3 दिन भारी बारिश की चेतावनी, दशहरे पर भी बरसात संभव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक तेज बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 1 अक्टूबर को बंगाल की खाड़ी में बनने वाले लो प्रेशर एरिया के कारण प्रदेश में वर्षा की तीव्रता बढ़ जाएगी। इसका असर दशहरे तक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बेमेतरा, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद और बलौदाबाजार को छोड़कर शेष 28 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। चेतावनी में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। बीते 24 घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम बारिश दर्ज हुई, जिसमें नारायणपुर में सर्वाधिक 20 मिमी वर्षा हुई।
राजधानी रायपुर में मंगलवार को सुबह धूप और उमस रही, लेकिन दोपहर बाद मौसम बदला और कई इलाकों में तेज बारिश हुई। देर रात भी गरज-चमक के साथ बरसात होती रही। वहीं बेमेतरा जिले में अब तक सबसे कम 524.5 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य से 50% कम है। इसके विपरीत बलरामपुर में 1520.9 मिमी बारिश दर्ज हुई, जो सामान्य से 52% ज्यादा है। प्रदेश में अब तक औसतन 1167.4 मिमी बारिश हो चुकी है। कई जिलों में यह सामान्य के आसपास है, जबकि कुछ जगहें सूखे और कुछ जगहें अतिरिक्त वर्षा से प्रभावित हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार खंड वर्षा (Localized Rainfall) कई कारणों से होती है—स्थानीय बादल बनने, भू-आकृति, हवा की दिशा और नमी-तापमान के अंतर से। इसी तरह बिजली गिरने की घटना भी बादलों के बीच और बादल से जमीन के बीच भारी विद्युत आवेश बनने पर होती है। दशहरे पर भी बारिश की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और खुले स्थानों पर खड़े होने से बचने की अपील की है।