यूपी-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश, बंगाल-ओडिशा में लू का अलर्ट जारी

दिल्ली। मौसम विभाग ने आज देश के 16 राज्यों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है। राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की चेतावनी भी दी गई है।
दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में हीटवेव (लू) का खतरा बना हुआ है। इन राज्यों में गर्म हवाएं चलेंगी और दिन का तापमान तेज़ी से बढ़ेगा। उत्तर-पूर्व के राज्य जैसे असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है। गुरुवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई। जयपुर, अलवर और टोंक जैसे शहरों में तेज बारिश हुई। टोंक में ओले भी गिरे। उत्तराखंड, जम्मू और तमिलनाडु में भी हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। गुजरात में सड़कों पर पानी भर गया।
क्लाइमेट ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) का पैटर्न बदल गया है। अब ये तूफान मार्च-अप्रैल में ज्यादा सक्रिय हो गए हैं, जिससे मौसम में असामान्यता देखी जा रही है। 10 मई को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बारिश हो सकती है। वहीं बंगाल, बिहार और झारखंड में लू का असर रहेगा। 11 मई को राजस्थान और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में उमस के साथ गर्मी बढ़ेगी, लेकिन दक्षिण भारत में बारिश की संभावना है।