StateNewsChhattisgarh

देश के 9 राज्यों में तेज बारिश, 13 में आंधी-बारिश का अलर्ट; यूपी-झारखंड में उमस बढ़ी

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ले ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 14 राज्यों में आंधी-बारिश, और 9 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और झारखंड में उमस और गर्मी बढ़ने की संभावना जताई गई है।

राजस्थान के 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर, अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में मंगलवार को बारिश हुई। वहीं, जैसलमेर और बाड़मेर में तापमान 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। मध्य प्रदेश के भोपाल समेत 25 जिलों में आंधी और तेज बारिश का अलर्ट है। भोपाल में मंगलवार को तेज बारिश हुई, लेकिन जबलपुर और ग्वालियर जैसे शहरों में गर्मी बनी हुई है।

छत्तीसगढ़ में 31 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है। रायपुर में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चलीं। कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चे झुलस गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर है। निकोबार द्वीप में मानसून ने 9 दिन पहले दस्तक दे दी है। आमतौर पर यह 22 मई के आसपास पहुंचता है, लेकिन इस बार 13 मई को ही पहुंच गया। अंडमान सागर, बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में भारी बारिश जारी है।

अगले 3 दिन का मौसम:

  • 15 मई: झारखंड, छत्तीसगढ़, बंगाल में आंधी-बारिश; केरल और तेलंगाना में ओले गिर सकते हैं।
  • 16 मई: ओडिशा, झारखंड और बंगाल में 70 किमी/घंटा तक की हवाएं चल सकती हैं।
  • 17 मई: मध्य भारत और दक्षिण भारत में बारिश जारी रहेगी। पूर्वोत्तर भारत में भी भारी बारिश का अनुमान है।

Related Articles

Back to top button