दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की आशंका, अगले दो दिन झमाझम बरसात का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ से सटे दक्षिणी ओड़िशा के पास बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दाब क्षेत्र का असर अब प्रदेश के मौसम पर साफ दिखने लगा है। पिछले चार दिनों से दक्षिणी छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी इसके असर की चेतावनी दी है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी पर सक्रिय निम्न दबाव क्षेत्र फिलहाल ओडिशा की ओर बढ़ रहा है और अगले 24 घंटे में इसका असर छत्तीसगढ़ तक पहुंचेगा। इसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं 30 और 31 अगस्त को उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले दो दिनों में बारिश का दौर सामान्य हो जाएगा।

पिछले 24 घंटे का हाल

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक बारिश बस्तर संभाग में दर्ज की गई है। सुकमा जिले के कोंटा क्षेत्र में 58 मिमी बारिश हुई, जबकि दुर्ग जिले के कुछ हिस्सों में भी भारी बारिश देखी गई। उत्तर व मध्य छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान बिलासपुर का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा, जबकि पेंड्रा रोड में न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

रायपुर का मौसम

शुक्रवार को रायपुर में आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है। शहर का तापमान 32 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

Exit mobile version