Chhattisgarhछत्तीसगढ़

बस्तर में भारी बारिश-बिजली गिरने का अलर्ट: रायपुर-बिलासपुर में गरज-चमक के साथ बौछारें, दुर्ग में सड़कें डूबीं

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। रायपुर, राजनांदगांव, कांकेर सहित कई जिलों में शनिवार को जमकर बारिश हुई। दुर्ग में देर रात हुई मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए। शंकर नगर समेत कई इलाकों में सड़कें घुटनों तक पानी में डूब गईं। कई घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान खराब हो गया। लोग रातभर बाल्टियों और मोटर पंप से पानी निकालने में जुटे रहे।

मौसम विभाग ने रविवार को बस्तर संभाग के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में बिजली गिरने और बादल गरजने को लेकर चेतावनी दी गई है। पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यही स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रहेगी।

बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो छोटेडोंगर में 110 मिमी, पोंडी बचरा में 80 मिमी, बारसूर और सुकमा में 70 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं रायपुर, जांजगीर, कोंडागांव में 40 मिमी तक पानी गिरा। इस बीच बंगाल की खाड़ी में 18 अगस्त को नया सिस्टम बनने की संभावना है, जिससे प्रदेश में बारिश और तेज हो सकती है।

1 जून से अब तक प्रदेश में औसतन 732.2 मिमी बारिश दर्ज हुई है। बलरामपुर सबसे आगे है, जहां 1141.3 मिमी पानी बरसा है, जबकि बेमेतरा में सबसे कम 364.1 मिमी बारिश हुई। इस बार अनुमान से 12% अधिक बारिश हुई है। पिछले 10 वर्षों में केवल दो बार जुलाई में 400 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button