छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। 

मौसम विभाग के मुताबिक रायगढ़, रायपुर, जांजगीर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी और महासमुंद में अति भारी बारिश की  संभावना जताई है।

सरगुजा, जशपुर, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर जिलों के एक दो स्थानों में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना हैं। 

बात करें बेमेतरा जिले में 24 घण्टे से अधिक समय से अंचल में लगातार बारिश हो रही है। बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  बेमेतरा जिले के नदी नाले उफान पर हैं।  शिवनाथ  नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। नगर पंचायत नवागढ़  में मोहरंगिया नाला उफान से बस स्टैंड में  पानी भर गया है। लोंगो के घरों और दुकानों तक पानी पहुंच गया है। 

Exit mobile version