छत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, यहां जमकर बरसेंगे मेघ

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने अगले 24 और 48 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 4 जिलों में रेड और 7 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बिलासपुर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है बिलासपुर संभाग के जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश होगी। वहीं रायगढ़, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार, महासमुंद जिलों में 48 घंटे का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग व धमतरी जिले में 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक मॉनसून द्रोणिका उत्तर-पूर्व अरब सागर, नलिया, गुना, सतना, रांची, दीघा और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में बनने और इसके और ज्यादा प्रबल होने होने की संभावना है। प्रदेश में 13 अगस्त को अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं। प्रदेश में एक- दो स्थानों पर गरज चमक साथ भारी वर्षा भी होने की संभावना है। 48 घंटों के दौरान कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश होगी।

Related Articles

Back to top button