छत्तीसगढ़

CG में भारी बारिश का अलर्ट, इस दिन से पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर


रायपुर। छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट एक बार फिर मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सोमवार से लो प्रेशर बनेगा. लो प्रेशर बनने से कई जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश होगी जबकी एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है.

मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि सोमवार 23 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है. लो प्रेशर का क्षेत्र बनने से प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. जैसे ही बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनता है. उसके बाद प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से माध्यम बारिश की स्थिति अगले 5 दिनों तक बनी रहने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button