ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

कांकेर-कोंडागांव समेत 7 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, बस्तर संभाग में 5 दिन तक वर्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आने वाले पांच दिनों तक बस्तर संभाग में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर सहित कुल 7 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

वहीं, मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं, जबकि शेष जिलों में मौसम सामान्य बना रहेगा। पिछले 24 घंटों में प्रदेश के सभी पांच संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश रिकॉर्ड की गई है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया।

बलौदाबाजार के कौआडीह गांव में भारी बारिश के बाद पूरा गांव टापू में बदल गया है। बारिश के चलते प्रदेश भर के जलप्रपातों की खूबसूरती भी बढ़ गई है। जगदलपुर का तीरथगढ़ और बस्तर का चित्रकोट वाटरफॉल अपने शबाब पर हैं, जबकि मनेंद्रगढ़ के अमृतधारा में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है।

1 जून से 18 जुलाई 2025 तक राज्य में औसतन 424.4 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 4% अधिक है। बलरामपुर जिले में अब तक सर्वाधिक 709.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। मानसून इस बार 24 मई को ही केरल पहुंच गया था, जो सामान्य समय से 8 दिन पहले है। इसके चलते मानसून की कुल अवधि इस वर्ष 145 दिन तक रहने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button