रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सक्रिय है और राजधानी रायपुर सहित 26 जिलों में शुक्रवार को गरज-चमक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 4 से 5 दिनों तक बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है, लेकिन कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी बनी रहेगी।
अब तक 349.9 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है। रायगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 501.9 मिमी, जबकि बेमेतरा में सबसे कम 167.3 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजनांदगांव, बालोद, कांकेर, महासमुंद, गरियाबंद सहित 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को रायपुर और बिलासपुर में भारी बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। राजनांदगांव में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ने से 4 जलाशयों से 36 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं दुर्ग में बाढ़ में फंसे 32 मजदूरों का रेस्क्यू किया गया।
ग्रामीण पिलरों पर कूदकर नदी पार करने को मजबूर
कांकेर जिले में चिनार नदी पर पुल नहीं होने से ग्रामीण पिलरों पर कूदकर नदी पार करने को मजबूर हैं। राजिम के त्रिवेणी संगम, रायगढ़ की केलो नदी, और महानदी का जलस्तर भी तेजी से बढ़ा है। इस बीच चित्रकोट और तीरथगढ़ जैसे झरने भी पूरे शबाब पर हैं, लेकिन कई गांवों में जलभराव और आवागमन बाधित हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, यदि मानसून अपनी सामान्य तिथि 15 अक्टूबर तक रहा, तो 145 दिन का मानसून इस बार हो सकता है।