छत्तीसगढ़ के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 15 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस समय मानसूनी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। खासकर बिलासपुर और कोरबा में तेज हवा चलेगी, जबकि कांकेर और सुकमा जैसे जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। रायपुर और धमतरी समेत 15 जिलों में भी बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। अनुमान है कि अगले पांच दिन तक प्रदेश में ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी।
सोमवार को प्रदेश के 100 से ज्यादा इलाकों में बारिश दर्ज की गई। औसतन 29.42 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। तापमान की बात करें तो बिलासपुर सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा, वहीं राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जून महीने की अब तक की बारिश सामान्य से 22 प्रतिशत कम रही है। आमतौर पर जून में 193.5 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक सिर्फ 151.2 मिमी बारिश हुई है। बलरामपुर जिले में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जहां सामान्य से 112% अधिक, यानी 293.7 मिमी बारिश हुई है।
इसके विपरीत राजनांदगांव और बेमेतरा में सबसे कम बारिश हुई है। राजनांदगांव में सामान्य से करीब 66% कम यानी सिर्फ 64.2 मिमी बारिश हुई, जबकि बेमेतरा में भी 62% कम यानी 67.4 मिमी पानी गिरा। अगर पूरे राज्य की स्थिति देखें तो एक जिले में सामान्य से बहुत अधिक, एक में सामान्य से अधिक, नौ जिलों में सामान्य बारिश हुई है। बीस जिलों में सामान्य से कम और दो जिलों में बहुत कम बारिश दर्ज की गई है।
मई महीने में मानसून ने समय से पहले दस्तक दी थी और लगातार बने सिस्टम की वजह से प्रदेश में औसत से 374% ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। 22 से 28 मई के बीच ही 53.5 मिमी बारिश हो चुकी थी। इस साल अब तक तापमान भी पिछले साल के मुकाबले थोड़ा कम रहा है। जून 2024 में अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री था, जबकि इस बार अब तक 42 से 43 डिग्री के बीच रहा है। न्यूनतम तापमान भी पिछले साल की तुलना में कम रहा है।