ट्रक और ट्रेलर में जोरदार टक्कर, हादसे में सगे भाइयों की मौत, घायल ट्रक चालक का इलाज जारी

जितेंद्र गुप्ता@कोरबा। पाली नेशनल हाइवे मार्ग पर हुए दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पाली थाना क्षेत्र के डुमरकछार मार्ग में आज सुबह 5 बजे ट्रक और ट्रेलर में जबरदस्त भिंड़त हो गई। दोनों बिलासपुर की ओर जा रहे थे। घटना की वजह तेज गति से ओवर टेक के दौरान अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। इस घटना में ट्रेलर चालक व हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सगे भाई थे। सूचना के बाद मौके पर पाली पुलिस व 112 की टीम मौके पर पहुंची, और घायल ट्रक चालक को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।दूसरी तरफ घंटों की मशक्कत के बाद ट्रेलर में फंसे ड्राइवर व हेल्पर की बॉडी को क्रेन व गैस कटर के माध्यम से निकाला गया।वहीं मामले में पुलिस जांच कर रही है।

Exit mobile version