सीमा पार करने से पहले अंजू ने वाघा बॉर्डर पर ली सेल्फी

नई दिल्ली। राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू का वीडियो सामने आया है. यह वीडियो पंजाब के वाघा बॉर्डर का है. यहीं से अंजू पाकिस्तान के लाहौर पहुंची थीं. उन्होंने वाघा बॉर्डर पर पहले सेल्फी ली फिर खुद का वीडियो भी बनाया. इस वीडियो में वह काफी खुश नजर आईं. उधर, जब से अंजू के पति को पता चला है कि वह उनसे झूठ बोलकर लाहौर पहुंच गई हैं तो वह बेहद निराश हैं.
अंजू के पति अरविंद का कहना है, ”मेरी पत्नी मुझे झूठ बोलकर भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंच गई है. उसने मुझे कहा था कि वो जयपुर अपनी किसी सहेली के पास जा रही है. 4 दिन तक मेरी उससे WhatsApp के जरिए बात भी होती रही. लेकिन रविवार को मुझे पता चला कि वो जयपुर नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लाहौर में है. पहली बार उसने मुझसे झूठ बोला, जो कि बिल्कुल गलत है. अब मेरे बच्चे ही तय करेंगे कि हम अंजू के साथ रहेंगे या नहीं.
वहीं, अंजू का कहना है कि वह मजबूरी में अपने पति के साथ रह रही थी. भारत आकर वो पति से अलग बच्चों के साथ रहना चाहती हैं. अंजू ने ‘राजस्थान तक’ के ललित यादव को बताया कि हां मैंने पाकिस्तान जाने की बात किसी को नहीं बताई. लेकिन मैं 2 से 4 दिन में लौट आऊंगी.