ओडिशा से हैदराबाद जा रही गुप्ता ट्रेवल्स की बस हादसे का शिकार हो गई..इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई अन्य घायल हो गए। ये हादसा सुबह 3:30 से 4 बजे के बीच हुआ। घटना तेलंगाना के सूर्यापेट-खम्मम राष्ट्रीय राजमार्ग का है…
जानकारी के अनुसार, ओडिशा से हैदराबाद जा रही गुप्ता ट्रेवल्स की बस (सीजी 17 केएस 7719) ने रेत से भरे ट्रक को जोरदार टक्कर मारी। हादसा इतना भयंकर था कि दो महिलाएं और दो पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, और घायलों की संख्या भी बढ़ गई है। मृतकों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद तेलंगाना के सूर्यापेट डीएसपी, सीआई, एसआई और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस और बचाव दल की टीम घटनास्थल पर राहत कार्य में जुटी हुई है।