
नितिन@रायगढ़. बीते कुछ दिनों से शहर की सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण की वजह से यातायात व्यवस्था लगातार बिगड़ रही थी। ठेले और गुमटी कारोबारियों के द्वारा अपना सामान लेकर सड़कों के किनारे बैठने की वजह से पूरे दिन सड़कों पर जाम की स्थिति बनने लगी थी।
इसे ध्यान में रखते हुए आज दोपहर निगम और ट्रेफिक विभाग की संयुक्त टीम शहर की सड़कों से अतिक्रमण हटाने सक्रिय हुई।
अचानक हुई इस कार्यवाही को लेकर सड़क किनारे ठेले या गुमटी लगाकर फल सब्जी बेचने वाले छोटे कारोबारी में हड़कंप मच गया। संयुक्त टीम के साथ आए निगम के तोडू अमले ने सड़क के किनारे फुटपाथों पर स्थाई कब्जे की नियत से किए गए अवैध निर्माणों को डहाना शुरू कर दिया।
अतिक्रमण हटाने के दौरान वार्ड पार्षद एवं पूर्व सभापति सलीम नियारिया की निगम अमले से काफी तेज बहस हो गई। नियारिया का कहना था कि सड़क पर बढ़ रहे अतिक्रमण को हटाना जरूरी था,परंतु महंगाई के इस दौर में सड़क पर थोड़ा बहुत समान बेचकर किसी तरह अपना परिवार पाल रहे छोटे कारोबारियों पर सीधी कार्यवाही के पहले नोटिस और समय दिया जाना था। रही बात अस्थाई निर्माणों को तोड़ने की तो जिन स्थानीय लोगों के निर्माण बारिश के इस मौसम हटाए जा रहे हैं,उन्हें मुख्यमंत्री स्वालंबन योजना के तहत दुकान बना कर दिया जाना चाहिए। ताकि वे लोग बिना किसी डर भय के अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें।
वही निगम प्रशासन के अधिकारी का कहना था सड़क के किनारे ठेला या पसरा लगाकर सामान बेचने वालों को पहले कई बार समझाइस दी जा चुकी थी। इसके बावजूद वे नही मान रहे थे।
अंत ट्रेफिक पुलिस की शिकायत पर आज की कार्यवाही मुकर्रर की गई। आज हंडी चौक से गांधी प्रतिमा चौक तक कार्रवाई की गई। इस दौरान मुख्य मार्गों पर शेड निकाल कर सामान बेचने वालों के शेड को निकलवाया गया, वहीं नो वेंडिंग जोन में दुकान लगाने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई।
सबसे पहले हांडी चौक पर कार्रवाई की गई। इस दौरान गांधी चौक से गर्ल्स डिग्री कॉलेज मोड़ तक सड़क किनारे शेड निकालकर ठेला, खोमचा लगाने वालों को सड़क खाली कराया और जेसीबी से निकाले गए शेड को तोड़ा गया। इस दौरान ठेला, खोमचा लगाने वालों ने कुछ समय की मोहलत देने की मांग की और स्वतः दुकान हटाने की बात कही। इस पर लिखित में आवेदन लेकर जल्द ही ठेला खोमचा को हटाने के निर्देश दिए गए। तय समय के बाद भी ठेला, खोमचा नहीं हटाने पर जब्ती की कार्रवाई करने की समझाइश दी गई। इस दौरान तीन ठेला को जब्त किया गया। इसी तरह गर्ल्स डिग्री कॉलेज मोड से गांधी प्रतिमा मार्ग संजय कंपलेक्स मार्ग तक अतिक्रमण हटाया गया।
इस दौरान भी सड़क किनारे कपड़े, बैग, फल सहित अन्य दुकान को हटवाया गया और शेड को जेसीबी से निकलवाए गए। संजय कांपलेक्स मार्ग स्थित दो दुकानों के एक फल एवं एक अन्य दुकानों के बाहर निकाले गए शेड को जेसीबी से निकलवाए गए। इस दौरान सड़क किनारे फल बेचने वालों को भी वहां से हटाया गया। नो वेंडिंग जोन पर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले 10 से ज्यादा लोगों पर करीब 6000 रुपए का जुर्माना लगाया गया।