छत्तीसगढ़ में लू का अलर्ट, रायपुर का तापमान 43.7°C रिकॉर्ड

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गर्मी ने जोर पकड़ लिया है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन के लिए लू (हीटवेव) का अलर्ट जारी किया है। सबसे ज्यादा असर उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा और आसपास के जिलों में रहेगा। इसके अलावा रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में भी 23 से 25 अप्रैल तक हीटवेव की संभावना है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने चेतावनी दी है, कि दिन के समय धूप से बचें, बाहर निकलें तो छाता या टोपी लगाएं। ज्यादा पानी पिएं और बच्चों और बुजुर्गों का खास ध्यान रखें। रायपुर में पारा 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। वहीं  सोमवार को रायपुर का तापमान 43.7°C रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा है। रात का तापमान भी 28.4°C रहा, जो औसत से 3 डिग्री ऊपर है। माना एयरपोर्ट इलाके में रात 9 बजे तक भी गर्म हवा चलती रही।

पढ़े अन्य जिलों का मौसम

Exit mobile version