गर्मी इफेक्ट: स्कूलों में 25 अप्रैल से अवकाश लागू, आदेश जारी

25 अप्रैल से 15 जून तक रहेगा अवकाश
रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती गर्मी से बच्चों को बड़ी राहत मिली है। स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि 25 अप्रैल से 15 जून 2025 तक सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

गर्मी के कारण बच्चे और उनके माता-पिता काफी परेशान थे। कई जगह तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। ऐसे में लू और डिहाइड्रेशन जैसी समस्याएं हो रही थीं। कुछ निजी स्कूलों ने पहले ही छुट्टियाँ घोषित कर दी थीं, लेकिन सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जारी थी।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी थी और बच्चों की सुरक्षा के लिए तुरंत छुट्टियाँ देने की मांग की थी। आज शिक्षा विभाग ने अवकाश के संबंध में ये निर्देश जारी किया है। अब सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक जैसा नियम लागू होगा और बच्चों को गर्मी से राहत मिलेगी।

Exit mobile version