कांग्रेस कमेटी में बदलाव को लेकर स्वास्थ्य मंत्री का बयान, बोले – जो टीम अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों ?

सरगुजा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में बदलाव की सुगबुगाहट पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेश कांग्रेस में कहा है कि बदलाव की आवश्यकता तो नहीं है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बदलाव को नकारते हुए कहा है कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं। सीनियर मंत्री यह कह रहे हैं कि इस बार 75 के पार तो संगठन में बदलाव का औचित्य समझ के परे हैं। जो टीम अच्छा काम कर रही है तो बदलना क्यों ? हार जीत की निकटतम स्थिति में बदलाव सही है। मंत्रीमंडल के बदलाव पर सिंहदेव ने कहा कि यह बात भी सामने आई है लेकिन मुझे इस बात की जानकारी नहीं।

Exit mobile version