
बिपत सारथी@गौरेला पेंड्रा मरवाही.बिलासपुर के बेलगहना के पास स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के चचेरे भाई वीरभद्र सिंह का शव बेलगहना इलाक़े में रेलवे ट्रैक के पास मिला है। वीरभद्र सिंह को इलाक़े में सचिन सिंह के नाम से भी जाना जाता था। वीरभद्र सिंह सरगुजा राजपरिवार की धौरपुर शाखा के प्रमुख सदस्य थे।
जानकारी के मुताबिक दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से रात को लौट रहे थे वीरभद्र सिंहदेव “सचिन” को लेकर यह सूचना है कि, वे बीती रात दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से अंबिकापुर लौट रहे थे। ऐसे क़यास लगाए जा रहे हैं कि बेलगहना के पास शायद वे गेट पर खड़े थे और उनका पाँव स्लिप हो गया। वीरभद्र सिंहदेव धौरपुर हाउस के प्रमुख लाल सोमेश्वर शरण सिंहदेव के ज्येष्ठ पुत्र थे। मौके पर पहुंचकर कोटा पुलिस जांच में जुटी है.