सीएम के प्रयासों से किसानों को बड़ी राहत, चावल उपार्जन लक्ष्य में 8 लाख टन की बढ़ोतरी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निरंतर प्रयासों से केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को बड़ी राहत दी है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के लिए चावल उपार्जन का लक्ष्य 70 लाख मीट्रिक टन से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन कर दिया गया है। यह फैसला किसानों के हित में ऐतिहासिक माना जा रहा है।
राज्य सरकार ने इस साल 149.25 लाख मीट्रिक टन धान की रिकॉर्ड खरीदी की है, जो अब तक की सबसे ज्यादा है। इस धान का निराकरण कस्टम मिलिंग और नीलामी के जरिए किया जा रहा है। अब तक 19 लाख मीट्रिक टन धान की नीलामी के लिए बायर ऑर्डर जारी हो चुके हैं और उठाव भी जारी है।
मुख्यमंत्री ने 24 जून को नई दिल्ली में केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर चावल उपार्जन लक्ष्य बढ़ाने की मांग की थी। उनके इस प्रयास का सकारात्मक नतीजा सामने आया और भारत सरकार ने 8 लाख टन की वृद्धि को मंजूरी दी।
इस निर्णय से न केवल किसानों को फायदा होगा, बल्कि राज्य सरकार को 1200 करोड़ रुपये की संभावित हानि से भी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री साय ने इसके लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद दिया और कहा कि यह राज्य और केंद्र की साझा किसान-हितैषी नीति का नतीजा है। उन्होंने किसानों और मिलर्स को भरोसा दिलाया कि उनकी सभी मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।