महामाया एयरपोर्ट का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने किया निरीक्षण, जल्द ही सरगुजा संभाग के लोगों को हवाई सेवा करने का मिलेगा मौका

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने निरीक्षण किया. इस दौरान क्षेत्र के विधायक डॉ प्रीतम राम सहित जिला प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल उड़ान योजना के तहत अंबिकापुर-बिलासपुर और जगदलपुर में हवाई सेवा शुरू किया जाना था. जहाँ बिलासपुर और जगदलपुर में हवाई सेवा तो शुरू हो गई. लेकिन अंबिकापुर में अब तक हवाई सेवा शुरू नहीं हो सकी है. लेकिन अब जिला प्रशासन जल्द से जल्द अंबिकापुर में भी हवाई शुरू करने की योजना बना चुका है. और यही कारण है कि मां महामाया एयरपोर्ट के कार्य तेजी से चल रहा हैं.
वही निरीक्षण में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने तेजी से चल रहे कार्य को देखते हुए बताया है कि बरसात से पहले एयरपोर्ट के सभी काम पूरे कर लिया जाएगा और जल्द ही सरगुजा संभाग के लोगों को हवाई सेवा करने का मौका मिल सकेगा।